बुधवार, 30 जनवरी 2019

Shayari Status Quotes || Mohobbat ka imtihan aasan nahi, Pyaar....Good Night Good Morning (शुभ दिन शुभ रात्रि शायरी)


Mohobbat ka imtihan aasan nahi, Pyaar sirf paane ka to naam nahi, Muddate beet jati hai kisi ke intezaar mein, Ye sirf pal-do-pal ka kaam nahi.



तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,उसमे उलझने की कोशिश न कर चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर .......


तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना, कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे, तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर, कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।


जरूरी नहीं कि उम्र भर गम लिख-लिख कर दर्द का दरिया बहाया जाए . क्यों न कुछ ऐसा भी लिखें जिससे खुद को भी खुशी मिले और दूसरों को भी हंसाया जाए!! 💘 शुभ दिन💘


सारी रात तुम्हारी यादों में खत लिखते रहे... ....,, पर दर्द ही इतना था की अश्क़ बहते रहे और अल्फ़ाज़ मिटते रहे....


शिकायत है हमें खुद से जो तुमको छोड़ आये हैं बनाके खुद को पत्थर हम तेरा दिल तोड़ आये हैं तुम्हारे साथ चलकर ही हमें तुम तक पहुंचना था मगर मजबूर थे इतना कि...... राहें मोड़ आये हैं


खुद को इतना भी मत बचाया कर, बारिशें हो तो *भीग जाया कर*। चाँद लाकर कोई नहीं देगा, अपने चेहरे से *जगमगाया कर*। दर्द हीरा है, दर्द मोती है, दर्द आँखों से *मत बहाया कर*। काम ले कुछ हसीन होंठो से, बातों-बातों में *मुस्कुराया* कर कौन कहता है दिल मिलाने को, कम-से-कम *हाथ तो मिलाया कर*।


शाम को यूँ तेरी पलकों को लरज़तें रहना, डूब जाये ये मंज़र तो बरसते रहना ! मैं अगर टूट भी जाऊ तो फ़क़त आईना हूँ, तुम मेरे बाद भी हर रोज़ संवरते रहना ! उसकी आदत वही हर बात अधूरी करना, और फिर बात का मफ़हूम बदलते रहना ! आज से सीख लिया हैं ये क़रीना हमने, बुझ भी जाये तो बड़ी देर सुलगते रहना ! जाने किस उम्र में जायेगी ये आदत अपनी, रूठना उससे तो औरो से उलझते रहना !


फूल कभी दो बार🌹💖 💕 नहीं खिलता💔😁 यह जन्म बार-बार🌼🌼 🥀 नहीं मिलता 💔🌼 जिंदगी में तो मिल जाते हैं 🌲🌼 हजारों लोग मगर,, 🥀😁 💖 दिल से चाहने वाला बार-बार 🌼🌼 नहीं मिलता......।। शुभ रात्रि


नजदीकियां तो गैरों में नापी जाती हैं, आप तो हमारे "अपने" हैं.... और.....।। अपने तो हमेशा दिल ♥️ में बसते हैं,,, ...सांसों में खेलते हैं 😊😊 'और तो और' रगों में दौड़ते हैं 😁❤️😁

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें