शनिवार, 26 जनवरी 2019

Shayari Status Quotes || बेमतलब भी कुछ लिखा जाए....Good Night Good Morning (शुभ दिन शुभ रात्रि शायरी)


बेमतलब भी कुछ लिखा जाए , मतलब तो हर जगह बेहिसाब पड़े हैं....!!



मोहब्बत का असर ........ मुझसे मत पुछ.......... ए -- हमराह.......... तेरे बगैर भी हम उम्र भर तेरे रहे ......


बिस्मिल के तड़पने का तमाशा तो ज़रा हो, थम थम के छुरी फेरिये, रेह रेह के जफा हो..


मंज़िलो से अपनी डर ना जाना, रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना, जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की, हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.


तू जिंदगी को जी उसे समझने की कोशिश ना कर...!! चलते वक़्त के साथ तू भी चल वक्त को बदलने की कोशिश न कर...!! दिल खोल कर साँस ले अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर...!! कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर...!!


कौन कहता है की सिर्फ नफ़रतो में ही दर्द होता है..... कभी हद से ज्यादा "मोहब्बत" भी बहुत तकलीफ देती है..!!💟💗💓 😔😔


मत पूछ मुझे........., क्या गम है! तेरे वादे पे ज़िंदा हूँ, क्या कम है!!


"तनहइयो के आलम की बात ना करो जनाब, नहीं तो फिर बन उठेगा जाम और बदनाम होगी शराब !!"


*मंज़र भी बेनूर थे और फिज़ाएँ भी बेरंग थी* *बस दोस्त याद आए और मौसम सुहाना हो गया.....*


*एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था,* *एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है.*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें