गुरुवार, 24 जनवरी 2019

Shayari Status Quotes || उस बेवफ़ा की याद दिलाता....Good Night Good Morning (शुभ दिन शुभ रात्रि शायरी)


उस बेवफ़ा की याद दिलाता था बार बार.. कल आइने पे हाथ उठाना पड़ा मुझे..



होती रहती है आशिक़ों से इश्क़ में गलतियां, कोई जन्म से ही मजनू और रांझा नही होता


सच्ची मोहब्बत कभी मुकम्मल नहीं होती बस मिसाल बनती है और उस मोहब्बत को लाख दर्दों से गुजरना पड़ता आखिर में मोहब्बत करने वालों को मरना पड़ता है..!


सुबह होते ही न जाने क्यों तेरी याद आ ही जाती है फिर से तुझसे मिलने की ख़ुशी की दिल को आश आ ही जाती ही❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


*किस्सों में ढूंढा गया मुझे... पर मैं तो कहानी में था,* *आप तो किनारे से लौट आये... मैं वहीं पानी मे था...*


टूटा हो दिल तो दुःख होता है; करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है; दर्द का एहसास तो तब होता है; जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।


पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।


रहना है तो दिल में रहो इमारतों में क्या रखा है प्यार में नहीं पढ़ना चाहते तुम मत पड़ो लेकिन प्यार से भागने में क्या रखा है 😊😊😜


"जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह न सके, जिसको चाहा उसे हम पा न सके, यह समजलो दिल टूटने का खेल है, किसी का तोडा और अपना बचा न सके!"


कौन कहता है हमने तुम्हे दिल❤से निकाला है.. यही तो एक रोग है जो हमने शौक से पाला है.😍

3 टिप्‍पणियां:

यह ब्लॉग खोजें