शुक्रवार, 8 मार्च 2019

shubh din anmol vachan shayari मोहब्बत में बिछड़ने का हुनर

shayari मोहब्बत में बिछड़ने का हुनर
shayari मोहब्बत में बिछड़ने का हुनर
मोहब्बत में बिछड़ने का हुनर सब को नहीं आता, किसी को छोड़ना हो तो मुलाक़ातें बड़ी करना।


loading...
shayari 
क्या कमाल का है तेरा
shayari क्या कमाल का है तेरा
क्या कमाल का है तेरा आहिस्ता बोलने का अंदाज़, कान सुनते कुछ नहीं लेकिन दिल सब समझ जाता है।

shayari 
खूबसूरत क्या कह दिया उनको,
shayari खूबसूरत क्या कह दिया उनको,
खूबसूरत क्या कह दिया उनको, वो हमको छोड़कर शीशे के हो गए, तराशा नहीं था तो पत्थर थे, जब तराश दिया तो खुदा हो गए।

shayari 

छुपी होती है लफ्जों में
shayari छुपी होती है लफ्जों में
छुपी होती है लफ्जों में बातें दिल की! लोग शायरी समझ के बस मुस्कुरा देते हैं.!

loading...
shayari 

नहीं बसती किसी और की
shayari नहीं बसती किसी और की
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में, काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता

shayari 

ये रात भी, क्या रात
shayari ये रात भी, क्या रात
ये रात भी, क्या रात है,,,, हर रात में तेरी, याद है...... जिस रात में तेरी, याद नही ,, वह 'रात' भी मुझको 'याद' नही...

shayari 
आज बहुत दिनों के बाद
shayari आज बहुत दिनों के बाद
आज बहुत दिनों के बाद तेरी फिर से आई याद... तू सदा खुश रहे मेने रब से की बस एक ही फरियाद... तू सदा चमन चूमे चाहे में हो जाऊ बर्बाद... बस तू एक बार फिर से आजा वरना कोई नही बुलाएगा तुझे मेरे बाद...

loading...
shayari 
तुम्हारे ख़्यालों मैं कभी कभी
shayari तुम्हारे ख़्यालों मैं कभी कभी
तुम्हारे ख़्यालों मैं कभी कभी इतना खो जाते हैं, की वक़्त कब गुज़र जाता है, हमें पता ही नहीं चलता..!

shayari 
उसका अक्स आँखों में इस
shayari उसका अक्स आँखों में इस
उसका अक्स आँखों में इस कदर बसा है, बरसों आँसू बहे मगर तसवीर न धुली।

shayari 
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता
shayari दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है, जहां एक हल्की मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी पहले जैसी हो जाए।

हमारे दामिरजी पोस्ट की फोटोज, शायरी , थॉट्स , सुविचार , गूड नाईट , गुड मोरनिंग तथा अन्य सभी केटेगरी हमारे एंड्राइड एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी गई गूगल प्ले स्टोर की लिंक पर क्लिक करे। धन्यवाद।

2 टिप्‍पणियां:

यह ब्लॉग खोजें