शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

17 खूबसूरत, लाजवाब, दर्द भरी, टूटे दिल की इश्क़ पर शायरी जो रुला दे 2018 Latest Shayari Image and Text


न हाथ थाम सके, ना पकड़ सके दामन, बड़े करीब से उठ कर चला गया कोई...... 


loading...

नजरें उन्हें देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर, हर पल याद उनकी आए तो सांसो का क्या कसूर, वैसे तो सपने पूछ कर नहीं आते, पर सपनें उनके ही आए तो हमारा क्या कसूर ।।।।।


कुछ आरजू है इश्क तो हमें भी बयान कर लेने दो........  
इजहार ना सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो....... 


इश्क में आजाद ख्याल बना लो। जो दिल से चाहे उसी से दिल लगा लो..... 
 "शुभ रात्रि"


हम उनके अंदाज पर वह हमारी अदा पर फिदा है, हमारा खामोश इश्क़ दुनिया की रस्मों से जुदा है....... 

 Google Play Store Link
Install 325 Indian Classic Card Game offline From Google Play Store Now !


कहीं जो प्यास लगे तो इस दिल में चले आना, यहां इश्क बहता है, शायरी
छलकती है......... 


ये इश्क़ घाव बहुत गहरे होते हैं, दर्द भी देते हैं और दिखाई भी नहीं देते,,,,।।।

loading...

तुम अपना इश्क मत डालो मेरी कहानी में,,, 
कही फर्क ना आ जाए धड़कन की रवानी में..... 


इश्क ने कब इजाजत ली है आशिकों से, वह होता है और होकर ही रहता है...


जो जीने की वजह वह 'इश्क' है तेरा.... 
और जो जीने नहीं देता वह भी 'इश्क़' है तेरा...



जीना चाहता हूं मगर जिंदगी रास नहीं आती, मरना चाहता हूं मगर मौत पास नहीं आती, उदास हूं इस जिंदगी से, क्योंकि उसकी यादें भी तो तड़पाने से बाज नहीं आती....... 


 Google Play Store Link
Install  App All Maths Formulas App From Google Play Store Now !


महफ़िल न सही तनहाई तो मिलती है, मिलना न सही जुदाई तो मिलती है, कौन कहता इश्क में कुछ नहीं मिलता, वफा न सही बेवफाई तो मिलती है। 


loading...

ले रहा था मोहब्बत के बाजार से इश्क की चादर, 
लोगों के हुजूम से आवाज आई,
......... 
साहिब आगे से कफन भी लेना
 "शुभ रात्रि"


नींदों में ख्याबो की रजा है इश्क... जो धड़कन बड़ा दे वो वजह है इश्क ,,,


तुम याद नहीं करते हम तुम्हें भुला नहीं सकते तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत हे तू सोच नहीं सकते हम बता नहीं सकते


किस कदर अजीब है ये सिलसिला-ए-इश्क़ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मोहब्बत तो कायम रहती है पर इंसान टूट जाता है ......... 


तकदीर के ही तो खेल है सारे, कभी 'दिल' हारे कभी 'दिल से' हारे ।।।
"शुभ रात्रि"

हमारे दामिरजी पोस्ट की फोटोज, शायरी , थॉट्स , सुविचार , गूड नाईट , गुड मोरनिंग तथा अन्य सभी केटेगरी हमारे एंड्राइड एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध है। 
इसे डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी गई गूगल प्ले स्टोर की लिंक पर क्लिक करे। धन्यवाद। 


Install Our App Now !


4 टिप्‍पणियां:

यह ब्लॉग खोजें