गुरुवार, 21 जून 2018

Hindi Thoughts and shayari, for goodnight, good morning images दिल को छूने वाले सुविचार और शायरी, सुप्रभात और शुभ रात्रि के लिए फोटो







खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है, 
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं, 
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से, 
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है. 



 Google Play Store Link
Install 325 Indian Classic Card Game offline From Google Play Store Now !


एक शाम आती है। याद तुम्हारी लेकर,
एक शाम जाती है। याद तुम्हारी देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,

जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!







 Google Play Store Link
Install  App All Maths Formulas App From Google Play Store Now !


हर सपना ख़ुशी का पूरा नहीं होता 
कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता 
जो चाँद रोशन करता है हर रात को 
वो चाँद भी तो हर रात पूरा नहीं होता












हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे
हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो
“शुभ रात्रि “





हमारे दामिरजी पोस्ट की फोटोज, शायरी , थॉट्स , सुविचार , गूड नाईट , गुड मोरनिंग तथा अन्य सभी केटेगरी हमारे एंड्राइड एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध है। 
इसे डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी गई गूगल प्ले स्टोर की लिंक पर क्लिक करे। धन्यवाद। 


Install Our App Now !

2 टिप्‍पणियां:

यह ब्लॉग खोजें