शनिवार, 2 मार्च 2019

thought of day suprabhat shayari नशा कर के आये हैं

shayari 
नशा कर के आये हैं
shayari नशा कर के आये हैं
नशा कर के आये हैं आज उन की आंखों से यू ना हमे तुम शराबी समझो


loading...
shayari 
कौन समझाए उन्हें इतनी जलन
shayari कौन समझाए उन्हें इतनी जलन
कौन समझाए उन्हें इतनी जलन ठीक नहीं, जो ये कहते हैं मेरा वतन ठीक नहीं.. हर गली चुप सी रहे, और रहें सन्नाटे, मेरे इस मुल्क में ऐसा भी अमन ठीक नहीं..

shayari 
नशा ही नशा है इस
shayari नशा ही नशा है इस
नशा ही नशा है इस जिंदगी में यारो शराब पिये या शवाब बस इतना बता दो..

shayari 
फर्ज अपनी मोहब्बत का अदा
shayari फर्ज अपनी मोहब्बत का अदा
फर्ज अपनी मोहब्बत का अदा करता रहूँगा, तु खुश रहे हमेशा दुआ करता रहूँगा.

loading...
shayari 
कोई ठुकरा दे चाहत को
shayari कोई ठुकरा दे चाहत को
कोई ठुकरा दे चाहत को तो हँस कर सह लेना... मोहब्बत की तबियत में ज़बरदस्ती नही होती...

shayari 
मिलना है
तो ज़रा क़रीब से
shayari मिलना है तो ज़रा क़रीब से
मिलना है तो ज़रा क़रीब से मिलो, यूँ दूर-दूर रहकर मुलाक़ात ज़रा अधूरी सी रहती है.....!!

shayari 
बहुत करीब से गुजरा हूँ
shayari बहुत करीब से गुजरा हूँ
बहुत करीब से गुजरा हूँ मै जमाने के...!! ये कल भी मतलबी थी ये आज भी मतलबी है...!

loading...
shayari 
प्यार सिखा कर वो जुदा
shayari प्यार सिखा कर वो जुदा
प्यार सिखा कर वो जुदा हो गये ना सोचा ना समझा खफा हो गये अब किस को हम अपना कहेंगे वो भी औरों की तरह बेवफा हो गये

shayari 
हम तो तेरे शहर तेरी
shayari हम तो तेरे शहर तेरी
हम तो तेरे शहर तेरी गलियों से भी नहीं गुज़रा करते, हमे पता होता मोहब्बत में इतने दर्द हैं, तो हम मोहब्बत कभी नही करते।

shayari 
इँतजार करते करते एक और
shayari इँतजार करते करते एक और
इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी, पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी...।।

हमारे दामिरजी पोस्ट की फोटोज, शायरी , थॉट्स , सुविचार , गूड नाईट , गुड मोरनिंग तथा अन्य सभी केटेगरी हमारे एंड्राइड एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी गई गूगल प्ले स्टोर की लिंक पर क्लिक करे। धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें