मंगलवार, 29 अगस्त 2017

सुविचार पार्ट - 1(Best Motivational and great Thoughts - 1)


“ जो व्यक्ति अपने बारे में नहीं सोचता ,
वह सोचता ही नहीं है 
 - सुविचार -



 "प्रसन्न होना बहुत सरल है 
लकिन सरल होना बहुत कठिन " 
- सुविचार -


 "सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है 
वह आत्म निर्भर है "
"सत्य कभी ऐसे कारन को क्षति नहीं पहुंचता 
जो उचित हो "
"मेरा धर्म सत्य है और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा भगवान है 
अहिंसा उसे पाने का रास्ता। "
- महात्मा गाँधी -


"सत्य एक विशाल वृक्ष है ,उसकी ज्यों-ज्यों सेवा की जाती है 
त्यों-त्यों उसमें अनेक फल आते हुए नजर आते हैं ,
उनका अंत ही नहीं होता " 
- सुविचार -


"असली जोखिम से ही विश्वास की पहचान होती है ,
ज्ञान से ज्यादा कल्पना जरूरी है ,
परेशानी के मध्य अवसर छिपा होता है" 
- सुविचार -



"एक सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करो 
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले इंसान बनो" 
- सुविचार -


"महत्वकांक्षा अंकुर है जिससे 
सभी बड़े अनुष्ठानों का विकास होता है "
 - सुविचार -


"मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है, 
गिर के मत हारना तुम यही ठोकरें हमें चलना सिखाती है, 
दिल के हारे हार है मन के जीते जीत"
- सुविचार -


"जीवन के बारे में ज्यादा व्यथित ना हो,
 इससे आप बचकर निकलने वाले तो है नहीं"
- सुविचार -


 " जो व्यक्ति भी विकास के लिए खड़ा है 
उसे हर एक रूढ़िवादी चीज की 
आलोचना करनी होगी 
उसमें विश्वास करना होगा तथा 
उसे चुनौती देनी होगी "
- शहीद भगत सिंह -


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें